Friday, November 14, 2025

Bilaspur train accident : पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 6 की मौत, रेस्क्यू जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bilaspur train accident बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी का माहौल है।

Bihar Election 2025 : अमित शाह ने पटना से किया बड़ा ऐलान, विकास के वादों की बरसातअमित शाह ने पटना से किया बड़ा ऐलान, विकास के वादों की बरसात

जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा जा रहा है। टक्कर के कारण कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौजूद हैं। ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This