Saturday, January 17, 2026

Bilaspur Liquor Dispute : शराब विवाद के चलते दो युवक घायल, 5 आरोपियों की गिरफ्तारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bilaspur Liquor Dispute : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शराब के पैसे नहीं देने पर दो युवकों की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पार्षद के हाथों क्षेत्र के विकास पर नवापारा बस्ती में किया गया सीसी रोड का भूमि पूजन*

घटना की पूरी जानकारी

तालापारा निवासी अजय चौहान (22) अपने दोस्त करण बचकानी के साथ पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान गया था। तभी राहुल बंजारे वहां पहुंचा और उसने करण से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब करण ने पैसे देने से मना किया, तो राहुल ने अपने दोस्तों को बुला लिया।कुछ ही देर में अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र बंजारे और रितेश सोनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने करण और अजय पर लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करण को चारों तरफ से घेरकर दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की गई।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों ने करण और अजय को सड़क पर पटककर सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर बेरहमी से वार किया। करण बचकानी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

इस घटना की सूचना मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन रात भर चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

  1. राहुल बंजारे (20), रेलवे स्टेशन क्षेत्र

  2. धर्मेंद्र कुमार बंजारे (30), नवागांव थाना, बिल्हा

  3. रितेश सोनकर (19), बुधवारी बाजार थाना, तोरवा

  4. मनोहर विश्वकर्मा (31), गणेश नगर चुचुहियापारा

  5. अरमान अली (20), गणेश नगर चुचुहियापारा

गिरफ्तारी के बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें आरोपियों को लंगड़ते हुए देखा जा सकता है और वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि “पुलिस हमारी बाप है।”

स्थानीय प्रतिक्रिया

शराब दुकान के आसपास इस तरह की घटनाएं आम हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि अक्सर विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण बदमाशों के हौसले बढ़ जाते हैं। वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस की आगे की कार्रवाई

  • आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

  • वीडियो फुटेज को सबूत के रूप में जांच में शामिल किया गया है।

  • पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रखेगी।

Latest News

CG NEWS : बस्तर में तेंदुए का वीडियो वायरल, वन मंत्री केदार कश्यप ने फेसबुक पर किया शेयर, वन विभाग ने बताया फर्जी

CG NEWS : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल...

More Articles Like This