इंतजार हुआ खत्म ! छत्तीसगढ़ में इन दो मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन, 14 माह बाद गेवरा से चलेंगी ट्रेनें

Must Read

Bilaspur-Korba-Bilaspur MEMU passenger and Raipur-Korba-Raipur MEMU passenger special train started

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 08734/08733 बिलासपुर–कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 08746/08745 रायपुर-कोरबा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है एवं दोनों गाड़ियो को गेवरा रोड तक विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर–कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून, 2023 से, गाड़ी संख्या 08733 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून, 2023 से चलेगी तथा गाड़ी संख्या 08746 रायपुर–कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून, 2023 से, गाड़ी संख्या 08745 कोरबा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 24 जून, 2023 से चलेगी।

ये होगी टाइम

गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर से 09.35 बजे रवाना होगी कोरबा 11.35/11.40 बजे, गेवरा रोड 12.00 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल गेवरा रोड 13.10 बजे रवाना होकर कोरबा 13.30/13.35 बजे बिलासपुर 15.40 बजे पहुचेगी तथा गाड़ी संख्या 08746 रायपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 13.50 बजे रवाना होकर बिलासपुर 17.00/17.10 बजे कोरबा 19.05/19.10 बजे, गेवरा रोड 19.30 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08745 गेवरा रोड -रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल गेवरा रोड 06.30 बजे रवाना होकर कोरबा 06.45/06.50 बजे बिलासपुर 08.50/09.00 बजे रायपुर 11.25 बजे पहुचेगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This