|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Bilaspur Highway , बिलासपुर। जांजगीर–बिलासपुर हाईवे पर बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती ट्रक में अचानक जोरदार ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रक आयरन लोड कर जांजगीर की ओर से बिलासपुर की तरफ आ रहा था। हाईवे पर एक स्थान पर पहुंचते ही अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के तुरंत बाद ट्रक के अगले हिस्से में आग भड़क उठी, जो तेजी से पूरे वाहन में फैल गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा।
घटना के समय हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालक भी सहम गए। कई लोगों ने अपने वाहन सड़क किनारे रोक दिए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। आग लगते ही ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि आग इतनी भयावह थी कि ट्रक को बचाने का कोई मौका नहीं मिल पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। ट्रक में लदा आयरन भी तेज गर्मी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट हुआ होगा, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया।