Saturday, January 17, 2026

Bilaspur Fraud Case : बिलासपुर में ठग का अंत, व्यापारियों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bilaspur Fraud Case : बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर शहर में एक कथित बिल्डर द्वारा बड़े पैमाने पर की गई ठगी का मामला सामने आया है। खुद को बिल्डर बताने वाले कोरबा निवासी युवक ने 10 से ज्यादा व्यापारियों से लगभग 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। फर्जी चेक के जरिए सामान खरीदने वाले इस ठग को आखिरकार व्यापारियों ने पकड़ लिया और गुस्से में उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

BREAKING : नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी नड्डा की जगह संभाली जिम्मेदारी

फर्जी चेक देकर खरीदा लाखों का सामान

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान उज्जवल विश्वास, निवासी कोरबा के रूप में हुई है। वह खुद को बिल्डर बताकर शहर के नामी व्यापारियों से संपर्क करता था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा स्थित दीपक इंटरप्राइजेस के संचालक विशाल पमनानी से भी उसने इसी तरह संपर्क किया।2 अगस्त को उज्जवल विश्वास ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा और करीब 89,400 रुपये का इलेक्ट्रिक सामान खरीदा। उसने ऑनलाइन पेमेंट का झांसा दिया और बाद में HDFC बैंक का चेक थमा दिया। जब व्यापारी ने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया।

कई व्यापारियों से कर चुका था ठगी

जब पीड़ित व्यापारी ने अन्य दुकानदारों से पूछताछ की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि आरोपी ने सिर्फ एक नहीं, बल्कि शहर के कई बड़े व्यापारियों से इसी तरह फर्जी चेक देकर सामान खरीदा था और भुगतान नहीं किया।

पुलिस की निष्क्रियता से भड़के व्यापारी

व्यापारियों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर व्यापारियों ने खुद आरोपी को पकड़ लिया और उसकी सरेआम पिटाई कर दी। गुस्से में उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

कथित बिल्डर ठग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया। व्यापारियों के हंगामे के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। व्यापारियों ने आरोपी से ठगी की गई रकम की वसूली की मांग की है।

Latest News

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार...

More Articles Like This