Monday, September 1, 2025

बिलासपुर संभागायुक्त ने कोसाबाड़ी जोन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का किया निरीक्षण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा 21 दिसम्बर 2024 / बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने सुशासन सप्ताह के अवसर पर नगर पालिका निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों व निराकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश नाग, सभापित श्री श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री कावरे सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शिविर में निगम कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के अंतर्गत लगाए गए काउंटरों में पहुंचकर संचालित की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया, शिकायतों व समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निगम क्षेत्र में संपत्ति कर, जल कर, गुमस्ता सहित विभिन्न करों से प्राप्त होने वाले राजस्व की जानकारी लेते हुए राजस्व वसूली के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही नगर वासियों से क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर कमिश्नर सहित अन्य अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को बीपीएल एवं अत्यांदय राशन कार्ड का वितरण भी किया गया।

Latest News

कोरबा पुलिस का नशे और अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, 15 दिनों में 646 लीटर अवैध शराब जब्त – 44 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा।' जिले में नशे और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की...

More Articles Like This