Saturday, October 18, 2025

Bilaspur Chilli Powder Attack : बिलासपुर में ‘सड़क की गुंडागर्दी’: युवक को थप्पड़ मार आंखों में झोंका मिर्ची पाउडर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। शहर के व्यस्त मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवतियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर एक युवक युवतियों से उलझ रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि युवक उन पर फंसाने का आरोप लगा रहा था।

कंचनपुर में देवी भागवत कथा का चौथा दिन, पूज्या सुमन किशोरी जी ने सुनाई वासुदेव के कष्टों की कथा

बहस के दौरान स्थिति तब बिगड़ गई जब युवतियों में से एक ने युवक को ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया। इसके तुरंत बाद, दूसरी युवती ने मौका देखकर अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। मिर्ची पड़ते ही युवक दर्द से चीखने लगा और मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।

इस पूरी घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक चीख-चीखकर खुद को फंसाने का आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहा है।

मामले को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें वीडियो की जानकारी मिली है और वे इस वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कह रहे हैं। घटना किस इलाके की है और विवाद का असली कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This