Wednesday, October 29, 2025

नेशनल हाइवे में बाईकों में भिड़ंत, एक की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सरगुजा , नेशनल हाइवे 43 में बीती रात रफ्तार में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन अन्य सवार घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। घटना बतौली थानाक्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बतौली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिलमा निवासी राजेश्वर घसिया (19) अपने साथी जूनापारा निवासी जेम्स किंडो के साथ बाइक से बतौली की ओर जा रहा था। वहीं सुवारपारा निवासी आशीष (23) एवं कुलदीप एक्का सेदम बाजार से देर शाम वापस लौट रहे थे।

नेशनल हाइवे में ग्राम सुवारपारा के पास सामने जा रहे ट्रक को बाइक चालक जेम्स किंडो ने ओव्हरटेक करने का प्रयास किया। ट्रक को ओव्हरटेक करते ही दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों बाइकों में सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे।

हादसे में बाइक सवार राजेश्वर घसिया की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक से गिरने के बाद उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। वहीं जेम्स किंडो और कुलदीप का पैर टूट गया। बाइक सवार आशीष को सिर में चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर बतौली पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में दाखिल कराया।

चिकित्सकों ने घायल तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। तीनों को देर रात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Latest News

SPG Raipur : पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई , नवा रायपुर पहुंचे एसपीजी जवान

रायपुर, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंच...

More Articles Like This