Monday, October 27, 2025

बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, सड़क पर मची अफरा-तफरी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघिया का है, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार कटघोरा से तुमान की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गई और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को नजदीकी अस्पताल भिजवाया. हालांकि, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

हादसे के बाद ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और लोगों में भारी आक्रोश है.

Latest News

Stabbing incident: कपूर होटल के सामने चली चाकू, रायपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Stabbing incident रायपुर | 26 अक्टूबर 2025 रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार शाम कपूर होटल के सामने...

More Articles Like This