कोरबा, 19 मार्च: कोरबा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने लापरवाही से बाइक सवार महिला और युवक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा राताखार चौक के पास हुआ, जहां ट्रेलर क्रमांक- सीजी 12 एयू 2007 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के पहिए महिला के पैरों के ऊपर से गुजर गए, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और चौक पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण राताखार चौक से लेकर राताखार-गेवराघाट नहर पुल तक भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।