Wednesday, December 3, 2025

Bijapur Naxalite Encounter : भैरमगढ़ में बड़ी मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को किया ढेर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bijapur Naxalite Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और गंभीर खबर सामने आ रही है। जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से ही तीव्र मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन को DRG, STF और जिला पुलिस के संयुक्त दल द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली लीडर्स के ढेर होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Baghel : फरार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल जल्द आत्मसमर्पण कर सकते हैं

घने जंगलों में जारी है ऑपरेशन

मुठभेड़ भैरमगढ़ के गहरे जंगलों में हो रही है, जहां कई वर्षों से नक्सलियों की गतिविधियां सक्रिय रही हैं। पुलिस को इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही जवान टारगेट क्षेत्र में पहुंचे, वहां नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

भारी फायरिंग, दोनों ओर से चली गोलियां

सूत्रों के मुताबिक, दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी रही, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरते हुए रणनीतिक तरीके से जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग की तीव्रता को देखते हुए जवानों ने बैकअप भी मांगा, और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है।

बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना

ऑपरेशन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में कई कुख्यात नक्सली कमांडरों की मौजूदगी की जानकारी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली ढेर हुए हैं। हालांकि, जब तक पुलिस बल घटनास्थल की पूरी तलाशी नहीं ले लेते, तब तक आधिकारिक पुष्टि संभव नहीं है।

इलाके में तनाव, सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ाई गई

मुठभेड़ की खबर मिलते ही आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। पुलिस ने ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की है और पूरे इलाके को घेराबंदी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस ऑपरेशन को बेहद महत्वपूर्ण मान रही हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों की नजर, आधिकारिक बयान का इंतज़ार

बीजापुर और बस्तर रेंज के वरिष्ठ अधिकारी लगातार ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि अभी ऑपरेशन जारी है, इसलिए किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मुठभेड़ खत्म होने और क्षेत्र की सर्चिंग पूरी होने के बाद ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान

छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा बल इन दिनों बस्तर संभाग में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार बड़े अभियान चला रहे हैं। इस साल कई बड़े नक्सली कमांडर मुठभेड़ों में ढेर किए जा चुके हैं। भैरमगढ़ का यह ऑपरेशन भी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

बीजापुर के जंगलों में जारी इस मुठभेड़ ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सुरक्षा बल नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए हैं। अब सभी की नजरें आधिकारिक पुष्टि और ऑपरेशन के अगले अपडेट पर टिकी हैं।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This