Sunday, October 19, 2025

Bijapur Naxalite Attack : बीजापुर में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता की हत्या: मुखबिरी के शक में अंजाम दी वारदात, घटना की जिम्मेदारी ली

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है। मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की निर्मम हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस वारदात की जिम्मेदारी खुद ली है और पर्चे जारी कर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।

14 October Horoscope : इस राशि के जातक वाहन चलाते समय बरतें सावधानी, नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा प्रमोशन, जानिए अपना राशिफल …

मुखबिरी के आरोप में हत्या की गई

मिली जानकारी के अनुसार, पूनम सत्यम भाजपा के मंडल कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे। नक्सलियों ने उन पर पुलिस को सूचना देने यानी मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। इसी शक के आधार पर उन्हें पकड़कर मौत के घाट उतार दिया गया।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों द्वारा की गई इस हत्या से ग्रामीणों में भय फैल गया है। कई लोग अब गांव छोड़कर सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करने लगे हैं।

सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

घटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

राजनीतिक गलियारों में आक्रोश

भाजपा नेताओं ने इस नक्सली वारदात की कड़ निंदा की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नक्सली विचारधारा अब भी निर्दोष लोगों की जान ले रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This