Sunday, July 20, 2025

घोषित हुआ बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 106955 उम्मीदवार हुए सफल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी और पीएसटी राउंड में शामिल होना होगा। साथ ही कैंडिडेट्स के लिए डीवी राउंड भी कंडक्ट कराया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

  1. अगस्त में आयोजित हुई थी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा
  2. csbc.bihar.gov.in पर जारी हुए बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के नतीजे
  3. रिजल्ट देखने के लिए पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर करें क्लिक

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से रिजल्ट का एलान कर दिया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षार्थी पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। बता दें कि सफल उम्मीदवारों को अब अगले राउंड यानी कि पीईटी में शामिल होना होगा।

  बिहार पुलिस सिपाही नतीजे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है।

 बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब अगले राउंड यानी कि पीईटी में शामिल होना होगा।

 9 जून को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में ही एग्जाम कंडक्ट कराया गया था, जो कि बाद में नकल के मामले पकड़ आने पर रद्द कर दिया गया था।

 बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए गृह रक्षक वर्ग के लिए कुल 21385 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

Latest News

Virat Kohli ने रचा इतिहास: तीनों फॉर्मेट में 900+ ICC रेटिंग पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Virat Kohli का ICC रैंकिंग में इतिहास रचने वाला परफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने एक और...

More Articles Like This