Sunday, October 19, 2025

Bihar NDA Seat Sharing : एनडीए में बिहार सीट बंटवारा हुआ फाइनल, बीजेपी और JDU 101-101 सीटों पर टिके

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bihar NDA Seat Sharing : बिहार की सियासत में लंबे समय से जारी सीट बंटवारे की खींचतान आखिरकार खत्म हो गई है। एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच बराबरी पर समझौता हुआ है — दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, शेष सीटें सहयोगी दलों एलजेपी (रामविलास) और हम (HAM) को दी जाएंगी।

Dead Body of Mother And Daughter: मजीठा बांध बना मौत का रहस्य, मां-बेटी की लाश मिलने से गांव में हड़कंप

सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय

जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं।

एलजेपी (रामविलास) को 28 सीटें
हम (हितेंद्र मांझी) को 13 सीटें
मिली हैं। सभी दलों ने इस फॉर्मूले पर सहमति जताई है।

सभी दलों के नेता संतुष्ट

बैठक के बाद बताया गया कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी, चिराग पासवान, और जीतन राम मांझी सभी नेताओं ने फैसले पर खुशी जताई है। सूत्रों का कहना है कि यह समझौता केंद्रीय नेतृत्व की मध्यस्थता से हुआ, ताकि किसी तरह का असंतोष ना रहे।

एनडीए में एकजुटता का संदेश

सीट बंटवारे के बाद एनडीए ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा है कि “हम सब साथ हैं, और बिहार में फिर लौटेगी एनडीए सरकार।” इस फैसले के बाद विपक्षी महागठबंधन की चिंता बढ़ना तय है।

जल्द होगा औपचारिक ऐलान

एनडीए की ओर से सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान अगले हफ्ते पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी तभी जारी की जाएगी।

राजनीतिक माहौल गरमाया

एनडीए में सीट शेयरिंग के फाइनल होते ही बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन से बड़े चेहरे किस सीट से चुनाव लड़ेंग l

Latest News

Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Dhanteras 2025 :  धनतेरस पर देशभर में खरीदी का नया रिकॉर्ड बना। इस साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये...

More Articles Like This