Thursday, January 22, 2026

अमित शाह बोले, बिहार चुनाव घुसपैठियों को खदेड़ने का अवसर

Must Read

अररिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को फारबिसगंज पहुंचे और हवाई फील्ड मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में पूर्णिया, कोसी और भागलपुर प्रमंडल से चार हजार से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

करीब 20 मिनट के संबोधन में अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने लालू यादव और राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का है।

शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी कार्यकर्ताओं के सामने रखा और अपील की कि एनडीए को बहुमत दिलाकर घुसपैठियों को चुन-चुनकर भगाने का संकल्प पूरा किया जाएगा।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This