Sunday, October 19, 2025

Bihar Elections 2025 : बिहार चुनाव 2025 BJP की दूसरी सूची जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 नाम शामिल हैं। सबसे चर्चा में रही नाम लोक गायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें अलीनगर सीट से टिकट दिया गया है।

Israeli Army Claims : हमास द्वारा लौटाए गए शवों में एक बंधक का शव नहीं

साथ ही, पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। भाजपा का मानना है कि नई और अनुभवी चेहरों के संयोजन से पार्टी को मजबूती मिलेगी।सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों का नाम पार्टी ने अभी सार्वजनिक किया है। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की यह रणनीति युवा और अनुभवी दोनों वर्गों को संतुलित करने की कोशिश मानी जा रही है।

मुख्य बिंदु:

BJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट
पूर्व IPS आनंद मिश्रा को बक्सर से मैदान में उतारा
पार्टी का लक्ष्य युवा और अनुभवी उम्मीदवारों का संतुलित मिश्रण

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This