Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार चरम पर है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है।
भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का दावा है कि इस हफ्ते बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित रैली में पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ “बेहद अपमानजनक भाषा” का प्रयोग किया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें कांग्रेस के राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव की तस्वीरें भी शामिल थीं। भाजपा ने कहा कि यह न केवल राजनीतिक शिष्टाचार का उल्लंघन है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ भी है।
भाजपा की ओर से कांग्रेस पर आरोप लगाया गया है कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने और नेताओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक बहस जारी है।