Thursday, January 22, 2026

Bihar Election 2025 : अमित शाह ने पटना से किया बड़ा ऐलान, विकास के वादों की बरसातअमित शाह ने पटना से किया बड़ा ऐलान, विकास के वादों की बरसात

Must Read

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वादों की झड़ी लगा दी। शाह ने कहा कि बिहार को आने वाले वर्षों में डिफेंस कॉरिडोर, नई रेललाइन परियोजनाओं और रामायण सर्किट जैसी योजनाओं से जोड़कर विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा।

CG Rajyotsav 2025 : नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम का एयर शो, शासन ने की निःशुल्क बस सुविधा की व्यवस्था

डिफेंस कॉरिडोर से बिहार बनेगा रक्षा उत्पादन का हब

अमित शाह ने घोषणा की कि बिहार में जल्द ही डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना से राज्य में रक्षा उपकरण निर्माण, रोजगार के हजारों अवसर और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। शाह ने कहा कि “बिहार के युवाओं को अब रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि डिफेंस कॉरिडोर यहीं रोजगार पैदा करेगा।”

नई रेललाइन और कनेक्टिविटी पर फोकस

रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में कई नई रेललाइन परियोजनाएं शुरू करेगी। इनसे छोटे शहरों और गांवों को बड़ी रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि गया, दरभंगा, पूर्णिया, और सासाराम जैसे इलाकों में नई रेल परियोजनाओं पर काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

रामायण सर्किट से बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन

अमित शाह ने रामायण सर्किट को बिहार के धार्मिक पर्यटन के केंद्र में लाने की बात कही। इस सर्किट के तहत सीता मंदिर (सीतामढ़ी), जनकपुर, गया, और दरभंगा जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ा जाएगा। इससे न सिर्फ पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

शाह बोले- बिहार का विकास मोदी मॉडल से ही संभव

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार का विकास सिर्फ मोदी के नेतृत्व वाले डबल इंजन की सरकार से ही संभव है।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिन लोगों ने 30 साल बिहार को लूटा, वो अब विकास की बात कर रहे हैं।”

बिजली, सड़क और पानी पर भी दिए बड़े वादे

इसके साथ ही अमित शाह ने यह भी घोषणा की कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार के हर गांव में 24 घंटे बिजली, पक्की सड़कें, और शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

रोजगार और उद्योग को लेकर रोडमैप तैयार

बीजेपी के घोषणापत्र में बिहार में आईटी पार्क, टेक्नोलॉजी हब और एग्री-इंडस्ट्री जोन जैसी परियोजनाओं की झलक भी दिखाई दी। शाह ने कहा कि “2026 तक बिहार में 10 लाख नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।”

विकास के साथ-साथ सुरक्षा पर भी जोर

शाह ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “राज्य में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।”

चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा अभियान

इस जनसभा के साथ ही बीजेपी ने बिहार में अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। पार्टी का फोकस अब विकास, रोजगार, और धार्मिक पर्यटन पर रहेगा।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This