Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की अहम बैठक हुई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस मैराथन बैठक में करीब 8 घंटे तक सीटों और उम्मीदवारों पर गहन मंथन किया गया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने अपनी लगभग 90 से 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी ने पहले अपना पूरा होमवर्क किया और फिर सहयोगी दलों जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बुलाकर सीट शेयरिंग का अंतिम ‘फॉर्मूला’ थमा दिया।
मांझी और कुशवाहा को साफ संदेश
बैठक के दौरान ही जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा नड्डा के आवास पहुंचे। मांझी ने अमित शाह और नड्डा से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की, जबकि उपेंद्र कुशवाहा डेढ़ घंटे तक मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के साथ सीट-दर-सीट बातचीत की गई और उन्हें स्पष्ट कर दिया गया कि भाजपा एनडीए में ‘बिग ब्रदर’ की भूमिका में है।
अब गेंद मांझी और कुशवाहा के पाले में है। भाजपा की ओर से दिए गए इस अंतिम प्रस्ताव पर अब इन दोनों सहयोगी दलों को अपना रुख तय करना होगा।