Saturday, August 30, 2025

नक्सल ऑपरेशन की बड़ी सफलता: इनामी नक्सली रेणुका का अंत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिला के सरहदी नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में आज सुबह DRG के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 लाख की ईनामी DKSZC मेंबर रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया. इनकाउंटर से लौटते समय जवानों का हौसला हाफजाई करने DIG कमलोचन कश्यप पहुंचे थे.

हिंदू नववर्ष पर सर्व हिंदू समाज की भव्य झांकी: अघोरी टोली संग झूमे मंत्री टंकराम वर्मा

नक्सली संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी का पद होता है, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल ग्रस्त इलाकों में सक्रिय है.

यह स्पेशल जोनल कमेटी बड़े फैसले लेने वाली क्षमता रखती है, जो नक्सली गतिविधियों की योजना, रणनीति और संचालन की देखरेख करती है. इस कमेटी के सदस्य (DKSZCM) संगठन के अंदर महत्वपूर्ण पदों पर होते हैं, और उन्हें बड़े ऑपरेशनों की जिम्मेदारी दी जाती है.

Latest News

जिला प्रशासन की कार्यवाही मानिकपुर के डीपरापारा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने मकानों और बाउंड्रीवॉल को किया ध्वस्त,जमीन दलालों में हड़कंप…….

कोरबा/छत्तीसगढ़ : नगर निगम कोरबा और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मानिकपुर डिपरापारा क्षेत्र में बड़ी...

More Articles Like This