Saturday, August 2, 2025

ChatGPT का बड़ा अपडेट, Online Shopping करने वालों के लिए खुशखबरी!

OpenAI के ChatGPT ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले करोड़ों ग्राहकों की खुशी बढ़ा दी है। इस नए अपडेट के जरिए अब यूजर्स को किसी भी प्रोडक्ट की विभिन्न प्लेटफॉर्म्स की जानकारी एक साथ मिल सकेगी।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपकी बड़ी परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है। ओपनएआई के ChatGPT में एक जबरदस्त अपडेट आया है, जिसने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। अब ग्राहक स्मार्ट शॉपिंग का मज़ा ले सकेंगे और साथ ही पैसे की बचत भी कर पाएंगे। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से बेस्ट डील्स पा सकते हैं।

अब आपको फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाकर प्राइस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ChatGPT एक ही जगह पर किसी भी प्रोडक्ट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले दामों की जानकारी देगा।

इस फीचर में बस आपको प्रोडक्ट सर्च करना होगा, जैसे अगर आप iPhone 15 Plus सर्च करते हैं तो ChatGPT कुछ सेकंड में आपको उस प्रोडक्ट के दाम और उपलब्धता की एक विंडो दिखाएगा। साथ ही यह भी बताएगा कि वह प्रोडक्ट किस वेबसाइट पर सबसे सस्ता मिल रहा है। खास बात ये है कि ChatGPT यूजर की पसंद और जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट दिखाता है, न कि विज्ञापन के आधार पर।

इस नए फीचर से आप होम अप्लायंसेज, फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई अन्य चीजें सर्च कर सकते हैं। ChatGPT ने अपने GPT-4.0 मॉडल में इसे डिफॉल्ट फीचर के रूप में शामिल किया है, जिसे सभी यूजर्स बिना किसी लॉगिन के फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: 4 साल तक मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस, कीमत मात्र ₹6,799

Infinix ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का...

More Articles Like This