Sunday, August 3, 2025

मुंगेली पुलिस की बड़ी सफलता, “ऑपरेशन बाज” के तहत पेशेवर गैंग बीस लाख व चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली, 2 अगस्त 2025 – जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन बाज” के तहत पेशेवर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है। हाल ही में शुरू हुए इंटिग्रेटेड मॉडर्न कंट्रोल रूम की मदद से यह बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी है। इस कंट्रोल रूम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा सुशासन पर्व के दौरान किया गया था।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के पॉश कॉलोनियों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब जांच तेज की, तो खुलासा हुआ कि एक संगठित गिरोह सुनसान मकानों को निशाना बना रहा है। चोर ताले तोड़कर नगदी और जेवरात चुरा लेते थे और वारदात के तुरंत बाद हवाई जहाज से दिल्ली भाग जाया करते थे, जहां वे चोरी की रकम से ऐश किया करते थे।

इस गिरोह ने शहर के विभिन्न मोहल्लों के सुनसान मकानों में घुसकर लाखों की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹20,14,740 नकद, सोने-चांदी के जेवरात, एक कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कुल जुमला कीमत ₹30,19,740 आंकी गई है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 339, 340/25 के तहत धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सफलता पुलिस की सतर्कता, तकनीकी निगरानी और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। “ऑपरेशन बाज” के तहत ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी। मुंगेली पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे अपने मकानों को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Latest News

नया सफर… रायपुर-जबलपुर के बीच शुरू हुई इंटरसिटी ट्रेन सेवा, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

रायपुर- रायपुर और जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय...

More Articles Like This