Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 21 अगस्त 2025। बस्तर पुलिस ने टाटा सुमो वाहन चोरी करने वाले नरेश कुमार ठाकुर (24) को गिरफ्तार कर चोरी हुई गाड़ी बरामद करने में सफलता हासिल की है। चोरी की गई वाहन की अनुमानित कीमत 5,00,000/- रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली जगदलपुर में प्रार्थी तेजू पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका घर के सामने खड़ा टाटा सुमो वाहन क्रमांक CG 17 D 0477 चोरी हो गया है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और कार्रवाई के दौरान खड़कघाट कोहकपारा से आरोपी को वाहन के साथ पकड़ लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने डुप्लीकेट चाबी का उपयोग कर वाहन चोरी की थी।
आरोपी नरेश कुमार ठाकुर, निवासी ग्राम बुरुंग पाल, थाना परपा, जिला बस्तर को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। चोरी की गाड़ी और डुप्लीकेट चाबी मौके से बरामद की गई।
इस कार्यवाही में निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, प्र.आर. राजेश राजपूत और आरक्षक रवि सरदार, तीकरु राम कश्यप, उत्तम ध्रुव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।