Tuesday, December 2, 2025

बस्तर पुलिस की बड़ी सफलता: चाकू से लोगों को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 02 फरवरी 2025। बस्तर पुलिस ने आम सड़क पर चाकू से लोगों को डराने और धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह घटना कालीपुर अटल आवास धरमपुरा, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां आरोपी सुमीत सेटठी (19 वर्ष) ने आम जनता को धमकाया था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चाकू लेकर सड़क पर लोगों को डराता धमकाता है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी का नाम सुमीत सेटठी पिता राजा सेटठी है, जो कालीपुर अटल आवास, जगदलपुर का निवासी है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निरीक्षक शिवानंद सिंह, प्रआर. अनंत राम बघेल, आर. रवि सरदार और युवराज सिंह ठाकुर ने इस अभियान में योगदान दिया।

Latest News

ईडी की द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में जिला कांग्रेस ने ईडी का फूंका पुतला

गौरेला पेंड्रा मरवाही --छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कथित...

More Articles Like This