गृह मंत्री के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का आया बड़ा बयान

Must Read

गृह मंत्री के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का आया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने रह गए हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों के लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे चल रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार दौरे हो रहे हैं। साथ ही चुनावी रणनीति के लिए कई मुद्दों पर लगातार बैठकें ​भी हो रही है।

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों की बस्तर सीटों पर नजरें टिकी हुई है। इसी बीच गृह मंत्री के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए एक चुनौती है। कांग्रेस के कामों से मुख्यमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है। अमित शाह को इसलिए बार बार बैठक करनी पड़ रही है। बीजेपी को इससे कुछ हासिल नहीं होगा। वे चुनावी गणित करने के लिए आएंगे तो कुछ साबित नहीं होगा।

केंद्रीय मंत्रियों के लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। विधानसभा चुनाव और चुनावी बैठकों को लेकर इन दिनों भाजपा नेताओं पर तंज कसा जा रहा है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This