Thursday, November 13, 2025

Big Statement By Sourav Ganguly : मोहम्मद शमी की सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए

Must Read

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की राष्ट्रीय टीम में सभी फॉर्मेट में वापसी (Mohammed Shami Comeback) की मांग की है। गांगुली ने कहा कि शमी पूरी तरह फिट हैं, शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन चयनकर्ता लगातार उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।

शमी को साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर रखा गया

35 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस फैसले से गांगुली नाराज़ नज़र आए। उन्होंने कहा,

“शमी जैसा गेंदबाज अगर फिट है तो उसे टीम से बाहर रखना सही नहीं है। वो किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलट सकते हैं।”

आखिरी बार खेले थे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में

शमी ने भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। उसके बाद से वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने। हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

गांगुली बोले – “टीम को शमी के अनुभव की जरूरत”

गांगुली ने कहा कि शमी जैसे सीनियर बॉलर के पास वह अनुभव है जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के काम आ सकता है।

“शमी ने भारत के लिए कई मैच जिताए हैं। सेलेक्टर्स को उनके अनुभव और फिटनेस को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”

 शमी के करियर की झलक

  • टेस्ट विकेट: 230+

  • वनडे विकेट: 170+

  • टी20 विकेट: 25+

  • आईपीएल प्रदर्शन: पिछले सीजन में 20+ विकेट, शानदार इकोनॉमी रेट

 सेलेक्टर्स पर उठे सवाल

शमी के चयन न होने के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर इतने अनुभवी और फिट खिलाड़ी को क्यों नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया पर उनके चयन की मांग की है।

Latest News

Chhattisgarh liquor scam : पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड 26 नवंबर तक बढ़ी, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग में...

Chhattisgarh liquor scam :  रायपुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।...

More Articles Like This