Monday, October 20, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी घोटाला, कोसमंदा पंचायत में भ्रष्टाचार का खुलासा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जांजगीर-चांपा/सक्ती। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को छत मुहैया कराना है। इस योजना के तहत कई लाभार्थियों को आवास मिला है, लेकिन भ्रष्टाचार और उगाही के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत कोसमंदा में उजागर हुआ है।

सूरजपुर पुलिस ने की साइबर अपराध को लेकर कड़ी कार्रवाई, म्यूल अकाउंट होल्डर्स व बैंक खाता व एटीएम खरीददार को किया गिरफ्तार

एक लाख की राशि वसूल, पर दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

ग्राम पंचायत कोसमंदा की साहिन बाई और उनके परिजन ने योजना में घोटाले की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद एक लाख रुपए की राशि शासन को वापस करवाई गई। लेकिन इस घोटाले में संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे “चोरी का सामान मिलने के बाद भी चोर को चोरी करने के लिए छोड़ दिया गया”।

आरटीआई से खुलासा: मृतकों के नाम पर भी आवास योजना का लाभ

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, कोसमंदा में कई मृत व्यक्तियों के नाम से भी आवास स्वीकृत किए गए। फर्जी उत्तराधिकारी बताकर अधिकारियों की मिलीभगत से आवास राशि में हेरफेर किया गया।

5 करोड़ से ज्यादा घोटाले का अनुमान

जांच में पता चला है कि अकेले कोसमंदा पंचायत में 5 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों का गहराई से अध्ययन किया जा रहा है।

जिला प्रशासन की कार्यवाही पर उठे सवाल

इतने बड़े घोटाले के बावजूद, जिला कलेक्टर ने अब तक किसी भी दोषी पर कार्यवाही नहीं की है। इससे गांववासियों में आक्रोश है। भाजपा कोसमंदा इकाई संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर सही जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में शिकायत भेजेंगे।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This