छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, दो दर्जन से अधिक महिला, पुरूष और बच्चे घायल

Must Read

छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। ये दुर्घटना राज्य के बलौदा बाजार जिले में हुआ। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में एक बच्चे और महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गयी।

वहीं इस एक्सीडेंट पर बलौदा बाजार के एसएसपी दीपक झा ने बताया कि एक पिकअप गाड़ी दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही थी। इस गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादासे में 6 लोगों की मौत हो गई। ये दुर्घटना पलारी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोदा पुल के पास हुई है।

जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ में ये भीषण सड़क दुर्घटना पलारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 130(बी) पर हुई है। दरअसल, एक पिकअप वाहन में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठकर अपने घर जा रहे थे तभी एक इस पिकअप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ये लोग षष्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे। तभी पलारी के पास ग्राम गुड़ा पुलिया के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 महिला और 1 बच्चे की मौत हो गई है। 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती कराया गया है।

Latest News

पुलिस की आंख में मिर्ची पावडर डालकर भागा था,परपा पुलिस ने भेजा जेल.

*दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर...

More Articles Like This