Saturday, August 2, 2025

BSNL के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी राहत, कंपनी ने लगाए 84 हजार नए 4G टावर, मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी

BSNL के यूजर्स को अब नेटवर्क की समस्या नहीं होगी, कंपनी ने 1 लाख में से 83.99% 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा किया, जो स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

BSNL के यूजर्स को अब नेटवर्क की समस्या से राहत मिलने वाली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी लगातार अपनी मोबाइल टावर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर कर रही है। पिछले साल से ही BSNL ने स्वदेशी तकनीक वाले 4G मोबाइल टावर देशभर में स्थापित करने शुरू कर दिए थे, जिन्हें बाद में 5G में अपग्रेड किया जाएगा। BSNL का लक्ष्य पूरे भारत में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का है, ताकि कंपनी के 9 करोड़ से अधिक यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

कंपनी ने अब तक 84 हजार 4G टावर लगाए
दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करते हुए बताया कि स्वदेशी तकनीक से बने 1 लाख मोबाइल टावरों में से 84 हजार टावर इंस्टॉल कर दिए गए हैं। DoT ने एक 8 सेकंड का वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि इस परियोजना का 83.99% काम पूरा हो चुका है। इसका मतलब है कि लगभग 84 हजार मोबाइल टावर इंस्टॉल किए जा चुके हैं।


BSNL पिछले साल से अपनी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए काम कर रही है, और इसके लिए कंपनी को सरकार से वित्तीय सहायता भी प्राप्त हो रही है। 1 लाख नए 4G मोबाइल टावरों के इंस्टॉलेशन के बाद, BSNL अपनी 5G सर्विस भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जून 2025 में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर सकती है।

मदर्स डे ऑफर
BSNL इस समय अपने यूजर्स के लिए मदर्स डे ऑफर भी पेश कर रही है। इस ऑफर के तहत 7 मई से लेकर 14 मई तक, यूजर्स को दो प्लान्स में पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है। इसके अलावा, कंपनी ने तीन प्लान्स को 5% सस्ता भी कर दिया है। इस ऑफर का लाभ दूरसंचार विभाग की वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज कराने पर लिया जा सकता है। 1499 रुपये वाले प्लान में अब 336 दिन की बजाय 365 दिन की वैलिडिटी मिल रही है, जबकि 1999 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की बजाय 380 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है।

Latest News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: 4 साल तक मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस, कीमत मात्र ₹6,799

Infinix ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का...

More Articles Like This