Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक बेहद दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मासूम बच्ची की हत्या महज झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र से धन कमाने की लालसा में कर दी गई। सात साल की लाली उर्फ महेश्वरी के अपहरण और हत्या के इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बच्ची के चाचा-चाची और अन्य परिचित शामिल हैं।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में यह खुलासा हुआ है। यह मामला 11 अप्रैल 2025 की रात का है, जब ग्राम कोसाबाड़ी निवासी पुष्पा गोस्वामी की बेटी लाली सोते वक्त अचानक गायब हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर थाना लोरमी में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस को पास के खेत में इंसानी खोपड़ी और हड्डियाँ मिलीं, जिसे बाद में डीएनए जांच में लाली की ही पुष्टि की गई। जांच में यह सामने आया कि आरोपी चिम्मन गिरी और उसकी पत्नी ऋतु गोस्वामी ने तंत्र-मंत्र की ‘झरन पूजा’ के लिए बच्ची की बलि देने की योजना बनाई थी। उनके साथ नरेंद्र मार्को, रामरतन निषाद और आकाश मरावी भी शामिल थे।
बताया गया कि झाड़फूंक की इस विधि में धन प्राप्ति के लिए बलि देने की मान्यता है। घटना के दिन आरोपी नरेंद्र मार्को बच्ची को रात 1 बजे लेकर आया, जिसके बाद ऋतु ने उसे काला कपड़ा पहनाकर पूजा के लिए तैयार किया और हत्या कर शव को खेत में दफना दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और कुछ हड्डियाँ बरामद की हैं। सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
-
चिम्मन गिरी गोस्वामी (40 वर्ष)
-
ऋतु गोस्वामी (36 वर्ष)
-
नरेन्द्र मार्को (21 वर्ष)
-
आकाश मरावी (21 वर्ष)
-
रामरतन निषाद (45 वर्ष)