सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, 5 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है आवंटन…

Must Read

सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, 5 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है आवंटन…

सहारा के लाखों निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार याचिका दायर की थी जिसमें जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए सहारा समूह द्वारा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा 24000 करोड रुपए में से 5000 करोड रुपए का आवंटन करने का अनुरोध किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने हामी भरी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की इस याचिका को स्वीकार किया है।

यह याचिका पिनाकी पाणि मोहंती नाम के व्यक्ति ने दायर की थी और इसमें विभिन्न चिटफंड कंपनियों तथा सहारा क्रेडिट कंपनियों में निवेश करने वाले जमा कर्ताओं को इस राशि से भुगतान करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति सीटी रवि कुमार की पीठ में याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा ठगे गए जमा कर्ताओं के बीच इस राशि का वितरण किया जाना चाहिए।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This