Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग की टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है। बुधवार सुबह से ही आयकर विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक साथ करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है।
पुख्ता सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बिलासपुर समेत कई इलाकों में की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से जुड़ी एक गंभीर शिकायत के आधार पर की गई है। हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों का कहना है कि छापेमारी की टीमों ने सुबह-सुबह संबंधित ठिकानों पर दस्तक दी और जरूरी दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जांच करोड़ों रुपए के लेनदेन और कर अपवंचन के मामलों से जुड़ी हो सकती है। आयकर विभाग की कार्रवाई फिलहाल गोपनीय तरीके से चल रही है। देर शाम तक और विस्तृत जानकारी सामने आने की संभावना है।