Monday, July 21, 2025

ऑनलाइन मंगवाए चाकू से की गई हत्या, रायपुर पुलिस ने फ्लिपकार्ट और कोरियर कंपनी के 6 कर्मियों को किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 20 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में अपराधियों द्वारा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से हथियार मंगवाकर अपराध को अंजाम देने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के मैनेजर की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है — हत्या में इस्तेमाल चाकू को ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट से मंगवाया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभनपुर निवासी कुणाल तिवारी उर्फ लालू और समीर टंडन ने फ्लिपकार्ट से चाकू ऑर्डर किया था और उसी हथियार से पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या की थी।

इस खुलासे के बाद रायपुर पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए फ्लिपकार्ट और चाकू डिलीवर करने वाली इलास्ट्रिक रन कोरियर कंपनी के कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने फ्लिपकार्ट और कोरियर कंपनी के दो मैनेजर, एक सुपरवाइजर और तीन डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार कर्मचारियों में गुलरेज अली, मोहित कुमार, अभिजीत गोस्वामी, दिनेश कुमार, हरिशंकर साहू और आलोक साहू के नाम शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 293/25, धारा 125(बी), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के बाद अब कंपनी के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि यदि अन्य की संलिप्तता पाई जाती है, तो और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

Latest News

ढाका में बड़ा हादसा: बांग्लादेश वायुसेना का ट्रेनिंग जेट स्कूल परिसर से टकराया, एक की मौत, कई घायल

नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार दोपहर बांग्लादेश वायुसेना...

More Articles Like This