Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। इनकम टैक्स में राहत देने के बाद केंद्र सरकार ने अब जीएसटी में बड़ा बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा किया है। सरकार ने जीएसटी की दरों को घटाकर केवल दो स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया है।
इस फैसले से रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं से लेकर लग्जरी सामान तक सस्ते होंगे। ब्रेड, पराठा और दूध जैसी बुनियादी वस्तुओं से लेकर एसी और कार तक की कीमतों में कमी आएगी।
सबसे बड़ी राहत स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर दी गई है। इन सेवाओं पर पिछले एक साल से लागू 18 प्रतिशत जीएसटी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
सरकार का मानना है कि इस कदम से आम उपभोक्ताओं, किसानों और छोटे उद्यमियों को सीधा फायदा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।