Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाकिस्तान का खुला समर्थन करने वाले तुर्किये को भारत से बड़ा झटका लगा है। भारतीय एयरलाइन इंडिगो और तुर्किश एयरलाइंस के बीच चल रही पार्टनरशिप 31 अगस्त 2025 को समाप्त हो जाएगी। डीजीसीए के ताजा फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस साझेदारी के तहत इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए दो बोइंग 777 विमान इस्तांबुल के लिए सीधे फ्लाइट्स चलाने के लिए इस्तेमाल किए थे। इंडिगो भारत और तुर्किये के बीच हर हफ्ते 14-14 उड़ानें संचालित करता है, और इन विमानों में 500 से ज्यादा सीटें हैं।
पहले, इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस से ‘डैंप लीज’ 31 मई को खत्म हो रही थी, जिसके लिए इंडिगो ने डीजीसीए से 6 महीने की बढ़ोतरी मांगी थी। हालांकि, डीजीसीए ने इसे 31 अगस्त तक ही बढ़ाया ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके बाद डीजीसीए ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इंडिगो आगे इस लीज में कोई विस्तार न मांगे।
टर्किश एयरलाइंस डंप लीज के तहत एयरक्राफ्ट, पायलट और रखरखाव की सुविधा प्रदान करती है, जबकि क्रू के अन्य सदस्य इंडिगो के होते हैं। भारत ने टर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी भी रद्द कर दी है। यह कदम तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का खुले तौर पर समर्थन करने और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में उठाया गया है।