|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर, 10 नवंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित ‘एकता यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम्’ का नियमित गायन अनिवार्य किया जाएगा।
राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को मिलेगी नई ऊर्जा
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि यह निर्णय भारत माता और मातृभूमि के प्रति सम्मान और गौरव की भावना को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के प्रति सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है। इससे विद्यार्थियों में देशभक्ति और एकता की भावना विकसित होगी।”
‘एकता यात्रा’ से दिया राष्ट्र एकता का संदेश
गोरखपुर में निकाली गई ‘एकता यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत की संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय गौरव को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि “जो देश अपने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत का सम्मान नहीं करता, वह अपनी पहचान खो देता है।”
शिक्षा विभाग को जारी होंगे निर्देश
मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद शिक्षा विभाग जल्द ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा। प्रत्येक स्कूल में प्रतिदिन की प्रार्थना सभा में ‘वंदे मातरम्’ का गायन सुनिश्चित किया जाएगा।

