Saturday, February 8, 2025

मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, 47,000 रुपए की नकदी जप्त

Must Read

मुंगेली: मुंगेली पुलिस ने जुआ सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के नेतृत्व में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में, मुंगेली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर दो बड़ी कार्रवाई की और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

दिनांक 28 दिसंबर 2024 को पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा खार और ग्राम खर्राघाट में जुआ खेल रहे आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्राम नवापारा खार में 8 आरोपियों को आम जगह पर रूपये-पैसे का दांव लगाकर “काटपत्ती” नामक जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 41,900 रुपए नगद जप्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में शिवराज, प्रदीप कुमार, अयोध्या जोशी, भुवन आहिरे, कृष्णा जांगड़े, रामकुमार आहिरे, नरेश जांगड़े और सुनील कुमार शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 517/24 और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।

वहीं, ग्राम खर्राघाट में चार और आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के कब्जे से 5,210 रुपए नगद, 52 पत्तियां तास, अधजली मोमबत्ती और माचिस जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों में हेमदास भास्कर, खुमानदास मानिकपुरी, बसंत उर्फ छोटा और रामगोपाल दुबे शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ भी जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत, साइबर सेल की टीम और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में जुआ खेल रहे अन्य अपराधियों में डर का माहौल बना दिया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

Latest News

कोरबा: राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश

कोरबा। कोरबा पुलिस ने राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मिली गुप्त...

More Articles Like This