Tuesday, September 16, 2025

दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गेवरा खदान से डीजल चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 28 अप्रैल 2025: थाना दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीगण के कब्जे से 210 लीटर डीजल, एक बोलेरो कैंपर और एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

  • 210 लीटर डीजल, 6 जरीकेन में बरामद।

  • बोलेरो कैंपर (क्र. सं. CG16CP8988) और बुलेट मोटरसाइकिल (क्र. सं. CG12BR9762) जप्त।

  • दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

  1. उमाकांत सारथी उर्फ काले (34 वर्ष), निवासी गेवराबस्ती, थाना कुसमुंडा।

  2. अनुराग रजक (19 वर्ष), निवासी घुईचुवा, चौकी चैतमा।

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का 8 राज्यों को नोटिस, धर्मांतरण कानून पर 4 हफ्ते में जवाब तलब

नई दिल्ली।' सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को धर्मांतरण से जुड़े कानूनों पर 8 राज्यों को नोटिस जारी कर 4...

More Articles Like This