कोरबा, 28 अप्रैल 2025: थाना दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीगण के कब्जे से 210 लीटर डीजल, एक बोलेरो कैंपर और एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
-
210 लीटर डीजल, 6 जरीकेन में बरामद।
-
बोलेरो कैंपर (क्र. सं. CG16CP8988) और बुलेट मोटरसाइकिल (क्र. सं. CG12BR9762) जप्त।
-
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
-
उमाकांत सारथी उर्फ काले (34 वर्ष), निवासी गेवराबस्ती, थाना कुसमुंडा।
-
अनुराग रजक (19 वर्ष), निवासी घुईचुवा, चौकी चैतमा।