Monday, September 1, 2025

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कार और हथियार जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टलनुमा हथियार और कार (क्रमांक CG 17KZ 5850) बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह सफलता मिली। मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रार्थी नवीन झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गीदम नाका रेलवे फाटक के पास अपने काम से गया था। इस दौरान आरोपी धर्मेंद्र उर्फ पिंटू सिन्हा (29 वर्ष), निवासी तेतरखूंटी, और भूपेंद्र पटेल (29 वर्ष), निवासी दलपत सागर वार्ड, कार से पहुंचे और उसे पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। पैसे से इनकार करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की।

शिकायत मिलते ही एसपी के निर्देश, एएसपी महेश्वर नाग के मार्गदर्शन और सीएसपी सुमित कुमार डी धोतरे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों से पिस्टलनुमा हथियार और कार जब्त कर उन्हें 11 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग, ललित नेगी, प्रमोद ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, मयाराम कश्यप, बलराम कश्यप और आरक्षक होरी लाल आर्मो, संतोष झा, युवराज ठाकुर, कामदेव दर्रो, मुकेश कोडोपी, संदीप राणा, थानेंद्र सिन्हा, मानकू कोर्राम और परमानंद भोयर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest News

हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

कोरबा। हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत...

More Articles Like This