Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। नशामुक्त भारत अभियान के तहत नगर पालिक निगम कोरबा ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है। निहारिका-घंटाघर मार्ग स्थित स्मृति उद्यान काम्प्लेक्स की चार दुकानों को सील कर दिया गया। इन दुकानों को सिगरेट बार का रूप देकर नवयुवकों और नाबालिगों को खुलेआम नशाखोरी कराई जा रही थी।
नगर निगम की एक्शन टीम ने छापेमारी के दौरान द लल्ला कैफे बार और ए.आर. दुकान समेत चार दुकानों में दर्जनों नाबालिगों और युवाओं को सिगरेट पीते हुए पकड़ा। टीम ने सभी को कड़ी चेतावनी और समझाइश देकर मौके से रवाना किया और संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
स्कूलों के आसपास लगातार कार्रवाई जारी
निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देश में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निगम के नोडल अधिकारी और उपायुक्त पवन वर्मा ने बताया कि अब तक 55 स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में स्थित लगभग 100 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई दुकानों से तम्बाखू उत्पाद जब्त कर संचालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा विक्रय या भण्डारण करते पाए गए, तो लाइसेंस निरस्त कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोडल अधिकारी का बयान
श्री वर्मा ने कहा कि “कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन और निगम आयुक्त श्री पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नशामुक्त भारत अभियान लगातार चलेगा। जिन दुकानों में तम्बाखू उत्पादों या नशीले पदार्थों का अवैध सेवन कराया जाएगा, उन्हें सील कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”