गौ सेवा के क्षेत्र में भूपेश सरकार द्वारा मोबाइल वेटनरी यूनिट के संचालन की घोषणा

Must Read

गौ सेवा के क्षेत्र में भूपेश सरकार द्वारा मोबाइल वेटनरी यूनिट के संचालन की घोषणा 

निखिल राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया साधुवाद निखिल राठौर ने कहा घायल गौ माताओं के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट एंबुलेंस सेवा होगी कारगर साबित

छत्तीसगढ़ प्रदेश में दशकों में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में या की स्वास्थ्य स्वास्थ्यज्ञात कारणों से बीमार होने वाली गौ माताओं के लिए उन्हें उचित पशु चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए शासकीय रूप से कोई सुविधाएं अधिक उपलब्ध नहीं थी बल्कि निजी तौर पर भी बहुत कम ही स्थानों पर ऐसी स्वास्थ्य सेवाएं देखने को मिलती थी किंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेश में गौ माता की सेवा के लिए जहां राज्य में गौठान की स्थापना की तो वही अब एक अनुकरणीय एतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश में लगभग 163 मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालन का जो निर्णय लिया है l वह एक सराहनीय कदम है

उपरोक्त बातें युवा नेता निखिल रराठौर ने बताया कि हम छत्तीसगढ़ सरकार की इस नेक पहल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं l साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास जी कभी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं l प्रदेश की कांग्रेस सरकार में इन सेवाओं को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है तथा राज्य की सरकार लगभग 58 करोड़ की राशि से प्रथम चरण में प्रदेश में 163 मोबाइल वेटनरी यूनिट प्रारंभ करने जा रही है तथा इस मोबाइल यूनिट से जहां प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों सहित प्रमुख मांगों पर घायल गौ माताओं को तत्काल उपचार की सुविधा मुहैया होगी तो वही गौ माता की रक्षा भी की जा सकेगी युवा नेता निखिल राठौर ने बताया कि प्रदेश में गौ माता की सेवा के लिए इससे बड़ा कोई निर्णय नहीं हो सकता तथा कांग्रेस की सरकार ने सभी स्थानों पर गौठान की स्थापना कर गौ माताओं के लिए उचित चारा एवं धूप से बचने छांव की तथा पेयजल की भी व्यवस्था की है तथा आप इस मोबाइल वेटरनरी यूनिट का संचालन हम सभी के लिए सेवा का एक बड़ा प्रकल्प होगा।

युवा नेता निखिल राठौर ने आज शासकीय गौठान के साथ ही निजी गौशाला में भी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग गौ माता की सेवा कर रहे हैं तथा चांपा शहर के हनुमान धारा में स्थित प्रयास गौ सेवा संस्थान स्थापित की गई है। उसमें भी घायल गौ माताओं की विगत कई वर्षों से निरंतर सेवा की जा रही है

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This