भूपेश कैबिनेट ने शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण पर लगी मुहर, SC, ST और OBC छात्रों को 58 % आरक्षण मिलेगा

Must Read

भूपेश कैबिनेट ने शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण पर लगी मुहर, SC, ST और OBC छात्रों को 58 % आरक्षण मिलेगा

रायपुर। भूपेश कैबिनेट ने शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण पर मुहर लगा दिया। स्कूल और कालेजों में प्रवेश में अब एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को 58 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। दाखिले में आरक्षण पर कोई फैसला नहीं होने की वजह से कालेजों में एडमिशन लटका हुआ था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।

माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा राज्य शासन की ओर से दायर एसएलपी में पारित अंतरिम आदेश दिनांक एक मई 2023 के अंतर्गत राज्य में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अनुसार नियुक्ति / चयन प्रक्रियाओं को जारी रखने हेतु अंतरिम राहत प्रदान की गई है। इस अंतरिम आदेश के अनुरूप ही, अंतरिम तौर पर, मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत करने का निर्णय लिया गया है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This