Saturday, January 17, 2026

Bhilai Accident : भिलाई में जर्जर बिल्डिंग ढहने से हड़कंप, मलबे में दबा युवक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bhilai Accident , दुर्ग। भिलाई शहर में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक जर्जर बिल्डिंग की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे एक युवक दब गया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संवेदनशीलता व साहस का परिचय देते हुए बिना किसी रेस्क्यू टीम का इंतजार किए युवक की जान बचा ली।

Raipur Dog Bite : रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, पूर्व महापौर के बेटे पर हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस बिल्डिंग की दीवार गिरी वह काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी। अचानक दीवार गिरते ही पास में खड़ा युवक मलबे की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक मलबे में दब चुका था। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू टीम का इंतजार नहीं किया और स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर रेस्क्यू होने से उसकी जान बच सकी।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने सराहना की। लोगों का कहना है कि अगर थोड़ी भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फिलहाल पुलिस और नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। नगर निगम को जर्जर बिल्डिंग को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर शहर में भवन सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता की जरूरत को उजागर कर दिया है।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This