Thursday, July 31, 2025

पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर 10 लाख 50 हजार रूपये की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
सूरजपुर। ग्राम मलगा भटगांव निवासी धजनाथ देवांगन ने अनावेदक इरफान अंसारी के विरूद्ध पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर 6 लाख नगदी व फोन पे के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रूपये कुल 7 लाख 50 हजार रूपये छलपूर्वक प्राप्त कर धोखाधड़ी करने का शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में दिया था। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने शिकायत पत्र की गंभीरतापूर्वक जांच कर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी भटगांव को निर्देशित किया।
थाना भटगांव पुलिस के द्वारा शिकायत पत्र की जांच के दौरान प्रार्थी व गवाहों से पूछताछ, रकम लेन-देन व ट्रांजेक्शन तथा तकनीकी साक्ष्यों पर पाया कि इरफान अंसारी के द्वारा विकेन्द्र जगने के साथ मिलकर एक राय होकर माह जून 2024 में आवेदक से ग्राम मलगा में पैसा डबल करने का झांसा देकर 6 लाख रूपये नगद एवं फोन-पे के माध्यम से आईडीएफसी व बैंक ऑफ बडौदा के खाता में 1 लाख 50 हजार रूपये कुल 7 लाख 50 हजार रूपये एवं ग्राम मलगा के महिबुद्दीन से 3 लाख रूपये कुल 10 लाख 50 हजार रूपये तथा अन्य व्यक्तियों से भी छलपूर्वक रकम प्राप्त कर धोखाधड़ी किया जाना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
   थाना भटगांव पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी (1) विकेन्द्र जगने पिता सजनलाल जगने उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जाम, वार्ड नंबर 20 थाना कटंगी, तहसील कटंगी, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश (2) इरफान इंसारी पिता निजामुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दतिमा थाना बिश्रामपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने रकम डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर लेपटाप व मोबाईल जप्त किया गया है जिसमें कई एविडेंस मिले है जिसकी जांच की जा रही है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ठगी किए गए रकम एवं अन्य साक्ष्य संकलन हेतु माननीय न्यायालय से आरोपियों का 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। अन्य लोगों से भी ठगी की आशंका को लेकर भी जांच की जा रही है
Latest News

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य सभा का आयोजन करवाने की माँग

बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में एव ज़िलाध्यक्ष मनोज...

More Articles Like This