Wednesday, November 12, 2025

Bharuch GIDC Accident : बॉयलर फटने से विस्फोट, 3 की मौत और 24 घायल – विशाल फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भरूच (गुजरात)। गुजरात के भरूच जिले के सायखा गांव स्थित GIDC इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ। विशाल फार्मा नाम की कंपनी में बॉयलर फटने से जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बॉयलर फटने से लगी आग, कई कंपनियां हुईं प्रभावित

मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे (2:30 AM) विशाल फार्मा कंपनी में बॉयलर में विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास की चार अन्य कंपनियों को भी नुकसान पहुंचा।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 घायल कर्मचारियों को भरूच और आसपास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4-5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रशासन और दमकल विभाग की तत्परता

दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तुरंत कार्रवाई शुरू की। आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। हादसे के बाद पूरे GIDC इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और आसपास की कंपनियों की भी जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

जांच के आदेश जारी

स्थानीय पुलिस और औद्योगिक सुरक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में बॉयलर ब्लास्ट को वजह बताया जा रहा है।

Latest News

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

हिसार। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में...

More Articles Like This