भारतीय मजदूर संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मध्यान्ह भोजन रसोईयों व मितानिनों के लिये विधानसभा घेरा

Must Read

भारतीय मजदूर संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मध्यान्ह भोजन रसोईयों व मितानिनों के लिये विधानसभा घेरा

* भारतीय मजदूर संघ के विशाल रैली एवं विधानसभा घेराव में कोरबा जिला के हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल

भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ ने गत् 03 मार्च को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं, मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत् रसोईयों व मितानिनों सहित असंगठित व संगठित क्षेत्र की मांगो को लेकर राजधानी रायपुर में जबरदस्त प्रदर्शन कर धरना दिया एवं रैली निकालकर विधानसभा घेरने निकल पड़े। हजारों का हुजुम जब विधानसभा घेरने आगे बढ़ा तो प्रशासन ने कई चक्र के सुरक्षा घेरे में रोक दिया, तब प्रदर्शनकारी वही बैठकर पूरी व्यवस्था ठप्प कर दी।

भारतीय मजदूर संघ कोरबा के जिला मंत्री नवरतन बरेठ ने उक्त प्रदर्शन का ब्यौरा जारी करते हुये कहा कि सरकार द्वारा आबंटित धरना स्थल तूता रायपुर में सुबह से ही बसों में व अन्य वाहनों में भरकर कार्यकर्ता पहुंचने लगे थे। आंदोलन के समय तक विशाल परिसर प्रदर्शनकारियों से खचा-खच भर चुका था। ठीक 11 बजे भामस के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने आंदोलन प्रारंभ करने की घोषणा की तत्पश्चात् धरना प्रदर्शन प्रारंभ हो गया, इस दौरान भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीता चैबे ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के सरकारीकरण की मांग का जिक्र करते हुये कहा कि इस हेतु लंबे समय से हम संघर्षरत् है। उन्होने राज्य शासन पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि बघेल सरकार चुनाव जीतने के पहले आंगनबाड़ी कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने का वायदा किया था, किन्तु अब सरकार वायदे से मुकर गई है।

आंदोलन को संबोधित करते हुये भामस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में मध्यान्ह भोजन, रसोईयों व मितानिनों का व्यापक शोषण हो रहा है। सरकारी योजना में कार्यरत् इन लोगों से काम तो आठ आठ-दस दस घंटे लिये जा रहे है, किन्तु वेतन के नाम पर मामूली सी राशि पकड़ा दी जाती है। इन्हे न्यूनतम वेतन के दायरे पर लाना चाहिये। भामस की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव कार्यकारी अध्यक्ष भोला तिवारी व उद्योग प्रमुख राधेश्याम जायसवाल ने असंगठित क्षेत्र में व्याप्त शोषण पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि यह आश्चर्य का विषय है कि जहाॅ सरकार नियोजित है वहाॅ भी इन क्षेत्रों के कामगारों का व्यापक शोषण हो रहा है, खासकर आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन, मितानिन, सफाई कामगार व ठेका मजदूरों की हालात गंभीर है। समय रहते इसे दूर किया जाना चाहिये। आंदोलन को भामस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्षमण प्रसाद कटकवार, राष्ट्रीय मंत्री व असंगठित क्षेत्र के सहप्रभारी सुरेन्द्र कुमार पाण्डे, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं ऑस्ट्रिया पर्यावरण मंच प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ शोषित, पीड़ित, वेतनभोगी वर्ग के लिये देश में कठोर संघर्ष कर अनेक रास्ते खुलवाये है, किन्तु यह लड़ाई अभी भी अधूरी है।

इस आंदोलन के दौरान भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिया मरावी, शंख ध्वनि सिंह, प्रदेश मंत्री सुरीत नायक, राजेश राजवाड़े, रूद्र कुमार ताति व वित्त सचिव सुन्दर सिंह वर्मा एवं भारतीय मजदूर संघ के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री सहित आंगनबाड़ी महासंघ की प्रदेश महामंत्री संतोषी राजवाड़े, संयुक्त महामंत्री अंजनी पटेल व चंदा राजवाडे, निर्माणी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री स्नेह लता पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन मानिकपुरी व प्रत्युश केसरी, शीतल पन्ना, भिलाई इस्पात के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु, रवि सिंह, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक, बिजली के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे, महामंत्री हरीश चौहान, बाल्को के अध्यक्ष रामलाल चंद्रा, महामंत्री हरीश सोनवानी, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी, रायगढ़ के ननकी राम साहू, बिश्रामपुर के संजय सिंह, एनटीपीसी कोरबा के महेंद्र कुमार ठाकुर, खदान सहित विभिन्न संगठित व असंगठित क्षेत्र राकेश मिश्रा, तेजप्रताप सिन्हा, नेहरू कश्यप, शिव कुमार साहू, नागेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पाल, सौरभ दुबे, जी सुब्रमण्यम, सहित बढ़ी संख्या मे प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उपरोक्त विशाल धरना प्रदर्शन एवं विधानसभा घेराव हेतु हेतु कोरबा जिले से भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शरद नायर एवं जिला मंत्री नवरतन बरेठ के नेतृत्व में सभी संगठित क्षेत्र के उद्योगों मुख्य रूप से बिजली वितरण से यशवंत राठौर, भानु साहू, अजय मिश्रा, बिजली उत्पादन से श्रवण कुमार बंजारा, के एन पटेल, नारायण प्रसाद राठौर, केदार राठौर, हेतराम खुटे, लोचन दास महंत, पूर्णिमा साहू, लैंको से भीम चौहान, बाल्को से आशीष कुंभकार अनिल दुबे आशीष चंद्रवंशी, एनटीपीसी से गोवर्धन प्रसाद सोनवानी, कोयला से रंजय सिंह, दादू लाल राठौर, राजेन्द्र यादव, बनवारीलाल चंद्रा, प्रीतम राठौर एवं असंगठित क्षेत्र से आंगनबाड़ी से हेमलता कंवर, श्यामता यादव, निर्माण मजदूर संघ से नरेश पटेल, रमेश पटेल, राधिका निर्मलकर तथा संविदा/ ठेका मजदूर संघ के बजरंग चंद्रा, मदनमोहन पांडेय सहित लगभग 2450 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए थे। धरना स्थल पर पहुंचते ही सभी उद्योगों एवं यूनियनों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए विशाल रैली में शामिल हुए एवं अपनी उपस्थिति देकर सरकार के वादाखिलाफी पर नाराजगी जाहिर किया।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This