Monday, October 20, 2025

bharatmala scam: छत्तीसगढ़ के भारतमाला मुआवजा घोटाले में अब केंद्र की बड़ी कार्रवाई संभव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

bharatmala scam रायपुर, 8 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित भारतमाला परियोजना भू-अर्जन मुआवजा घोटाले की जांच अब और गहराने जा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपे जाने के बाद, अब इस घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंट्री तय मानी जा रही है।

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले के सभी आरोपी जमानत पर रिहा

भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्नम तक के इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान भारी भ्रष्टाचार की बात सामने आई थी। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त जांच में कई राजस्व अधिकारियों को इस घोटाले में दोषी पाया गया है।

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, 13,280 रुपए नकद जब्त

अब केंद्र की नजरें टिकीं

राज्य सरकार की रिपोर्ट केंद्र को भेजे जाने के बाद संभावना है कि अब ED या CBI इस घोटाले की स्वतंत्र जांच अपने हाथ में ले सकती है। सूत्रों के अनुसार, वित्तीय लेन-देन की गहराई और बहुस्तरीय मिलीभगत को देखते हुए मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच की आवश्यकता बताई गई है।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This