Tuesday, November 25, 2025

Bemetara Road Accident : बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा पश्चिम बंगाल के 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bemetara Road Accident , बेमेतरा छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। पश्चिम बंगाल के रहने वाले कुल 5 मजदूर काम खत्म कर पिकअप वाहन से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Indian Navy Gets New Strength : माहे-श्रेणी का पहला स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत बेड़े में शामिल, तटीय सुरक्षा होगी और मजबूत

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर 24 नवंबर की रात कबीरधाम जिले के एक काम से वापस लौट रहे थे। वे केरल-फ्लावर्स कंपनी में मजदूरी करते थे और रोज की तरह पिकअप से बेमेतरा लौट रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उनकी गाड़ी को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप सड़क किनारे पलट गई और मजदूर उसमें फंस गए।

मौके पर मची चीख-पुकार, ग्रामीणों ने पहुंचकर शुरू की मदद

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। हालांकि तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया था। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान

मारे गए तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने परिवारों को सूचना भेज दी है तथा पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

ट्रक चालक फरार, तलाश जारी

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन ने जताया शोक

बेमेतरा प्रशासन ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मजदूरों के साथ काम करने वाले अन्य साथियों ने बताया कि सभी वर्षों से छत्तीसगढ़ में रहकर परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी करते थे।

हादसे ने उठाए सुरक्षा सवाल

इस घटना ने एक बार फिर रात में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग हाईवे पर पुलिस गश्त बढ़ाने और स्पीड कंट्रोल के उपायों की मांग कर रहे हैं।

Latest News

ग्राम टेंपाभाटा पतेरापाली में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

सक्ती। कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज 25 नवंबर 2025 को आबकारी वृत्त...

More Articles Like This