DPS स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, मजदूर की हुई मौत..

Must Read

DPS स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, मजदूर की हुई मौत..

कोरबा – जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत कोसाबाड़ी में संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल डीपीएस में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान मधुमक्खियों ने मजदूर सहित अन्य लोगों पर हमला बोल दिया था जिससे बचने का प्रयास करते समय मजदूर 20 फीट नीचे गिर गया। नीचे गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम गोपाल जलतारे हैं जो फोकट पारा बस्ती में रहता था। आज वह कोसाबाड़ी में संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल में कार्य करने आया था, तभी कार्य के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक सभी पर हमला बोल दिया।

मधुमक्खी से अपना बचाव करते समय गोपाल नीचे की ओर गिर गया जिससे उसके सिर पर काफी गंभीर चोट आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई है, वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This