Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज Shubman Gill’s ने सिर्फ 25 साल की उम्र में टेस्ट टीम की कमान संभाल ली है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पारियों में दो शतक लगाए हैं। पहली बार नंबर-4 पर बैटिंग कर रहे गिल अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में उनके क्रिकेट करियर के साथ-साथ फैंस अब उनकी कमाई, संपत्ति और नेट वर्थ के बारे में भी जानना चाहते हैं।
BCCI से मिलती है करोड़ों की सैलरी
Shubman Gill’s को साल 2024 में BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A में शामिल किया गया, जिसके तहत उन्हें ₹7 करोड़ सालाना सैलरी मिलती है। इसके अलावा हर टेस्ट, वनडे और T20 मुकाबले की मैच फीस भी उनकी कमाई में जुड़ती है। इस तरह वह BCCI से सालाना लगभग ₹5 करोड़ रुपये अतिरिक्त कमा लेते हैं।
IPL 2025 में Gujarat Titans से मिले ₹16.5 करोड़
गिल ने 2018 में KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ IPL में डेब्यू किया था, तब उन्हें ₹1.8 करोड़ में खरीदा गया था। लेकिन IPL 2025 में वह Gujarat Titans के लिए खेले, जिसमें उन्हें एक सीजन के लिए ₹16.5 करोड़ रुपये सैलरी दी गई। IPL उनके कमाई के बड़े स्रोतों में से एक है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है बड़ी इनकम
Shubman Gill’s आज कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्रमोशन्स के जरिए करोड़ों की ब्रांड डील करते हैं। इस कैटेगरी से भी उनकी सालाना इनकम में मोटा इजाफा होता है।
Shubman Gill’s का कार कलेक्शन और प्रॉपर्टी
गिल को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास:
-
Range Rover SUV
-
Mahindra Thar
-
और कुछ अन्य हाई-एंड गाड़ियां
शामिल हैं। इसके अलावा शुभमन के पास पंजाब के फीरोजपुर में एक आलीशान घर है और उन्होंने कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज में निवेश भी कर रखा है।
Shubman Gill की कुल नेट वर्थ 2025
वर्तमान आंकड़ों के अनुसार शुभमन गिल की कुल अनुमानित संपत्ति (Net Worth) ₹40-50 करोड़ रुपये के आसपास है। उनकी यह कमाई क्रिकेट, IPL, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश के ज़रिए बनी है।
RBI New Loan Rules 2025: अब इन लोन पर नहीं देना होगा प्री-पेमेंट चार्ज, जानिए नई गाइडलाइंस